Bigg Boss 16 Astrologer will reveal housemates fate:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्सियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब फिनाले की ओर बढ़ने लगा है। इस शो के फिनाले में अब महज 1 महीने का वक्त बाकी है। इस बीच मेकर्स शो को और भी ज्यादा मजेदार बनाने की कोशिशों में लगे हैं। आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड भी खासा दिलचस्प होने वाला है। आने वाले एपिसोड में इस बार घर के अंदर एक ज्योतिषी एंट्री करेंगे। जो आने के बाद घरवालों की किस्मत के राज खोलने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 16 में ज्योतिषी सौरिश शर्मा की एंट्री होगी। जो घर में आने के बाद एक-एक करके घरवालों की किस्मत पढ़ते दिखेंगे।
अर्चना गौतम और शालीन भनोट को मिलेंगी नसीहतें:
सामने आई जानकारी के मुताबिक आने वाले शो में ज्योतिषी सौरिश शर्मा घर में आने वाले हैं। सौरिश शर्मा घरवालों की किस्मत के बारे में खुलासे करेंगे। जिसमें वो अर्चना गौतम को बताएंगे की साल 2026 उनके लिए खासा बेहतरीन होगा। साथ ही उन्होंने उनकी जुबान और तेज तर्रार अंदाज को उनका हथियार बताया है। जबकि, शालीन भनोट को ज्योतिषी महिलाओं से दूर रहने की सलाह देते दिखेंगे। वो कहेंगे कि उनका जैसे ही किसी महिला के साथ झगड़ा हो वो पीछे हट जाएं और उस महिला से रिश्ता खत्म कर लें। नहीं तो उन्हें महिलाओं से जुड़े मामले में खासी चोट लगेगी|
अब्दु रोजिक, साजिद खान भी होंगे वीकेंड का वार के मेहमान
इधर, चर्चा ये भी है कि आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार अब्दु रोजिक और साजिद खान भी एंट्री करने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सितारे घर में सलमान खान के साथ वीकेंड का वार होस्ट करेंगे। बिग बॉस 16 से बेघर होने के बाद भी अब्दु रोजिक और साजिद खान की दोस्ती बनी हुई है। दोनों सितारे घर से बाहर होने के बाद मुलाकात भी कर चुके हैं। जिसकी तस्वीरें साजिद खान की कोरियोग्राफर और डायरेक्टर बहन फराह खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
Website Reference: https://www.bollywoodlife.com/hi/bigg-boss/bigg-boss-16-astrologer-saurish-sharma-to-reveal-housemates-fate-will-warn-shalin-bhanot-and-archana-gautam-tv-gossips-2314082/