Bigg Boss 16: शालीन भनोट की साढ़े साती शुरू तो अर्चना का होगा बेड़ा पार, बिग बॉस में आए पंडित जी की भविष्यवाणी

Bigg Boss 16: शालीन भनोट की साढ़े साती शुरू तो अर्चना का होगा बेड़ा पार, बिग बॉस में आए पंडित जी की भविष्यवाणी

बिग बॉस 16 में जल्द ही दर्शकों का पंडित जी वाला सेगमेंट देखने को मिलेगा। इस बार मशहूर ज्योतिषी सुरेश शर्मा घर में आने वाले हैं जो सभी घरवालों के बारे में खास बातें बताने वाले हैं। फिलहाल शालीन भनोट और अर्चना की भविष्यवाणी से जुड़ी चीजें सामने आई है।

बिग बॉस के हर सीजन में एक सेगमेंट पंडित जी से भी जुड़ा होता है। जहां देश के जाने माने ज्योतिष आते हैं और घरवालों से जुड़ी भविष्यवाणी करते हैं। पिछले कई सीजन में भी ये सेगमेंट देखने को मिला था तो इस बार भी सीजन 16 में ये हिस्सा देखने को मिलेगा। इस बार एस्ट्रोलॉजर सुरेश शर्मा बिग बॉस 16 में आएंगे और घरवालों की किस्मत के बारे में चर्चा करेंगे। फिलहाल शालीन और अर्चना गौतम के भविष्य से जुड़ी जानकारी सामने आयी है जिसे सुन शालीन को झटका तो अर्चना की बल्ले बल्ले होने वाली है।

बिग बॉस (Bigg Boss 16) शो की जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल बिग बॉस तक ने बताया कि जल्द ही बिग बॉस में ज्योतिष जानकार सुरेश शर्मा आने वाले हैं जो कंटेस्टेंट की फेस रीडिंग करेंगे। इस दौरान वह शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और अर्चना (Archana Gautam) को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

अर्चना की बल्ले बल्ले तो शालीन की साढ़े साती

एस्ट्रोलॉजर सुरेश शर्मा ने बताया कि अर्चना गौतम के लिए साल 2026 बेहद खास रहने वाला है। ये साल उनके लिए तमाम खुशियों की सौगात ला सकता है। उनके हाथ विजय लग सकती है। यकीनन इस भविष्यवाणी को सुन अर्चना तो खुशी से झूम उठती हैं। वहीं शालीन भनोट के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी साढ़े साती शुरू हो रही है। यानी उन्हें संभलकर रहना होगा।

टीना दत्ता को यूजर्स ने बताया साढ़े साती

जैसे ही लोगों ने इस पोस्ट को पढ़ा तो उन्होंने दबाकर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। ढेरों यूजर्स ने लिखा कि शालीन भनोट की साढ़े साती तो टीना दत्ता ही हैं। जबसे मिली हैं उनका बुरा वक्त शुरू हो गया। तब से वह लगातार विवादों में हैं। कभी ओवर एक्टिंग की दुकान कहा जाता है तो कभी फेक का थप्पा लगता है। वहीं कुछ यूजर्स ने शालीन के सपोर्ट में भी ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि जीतेगा तो शालीन ही।

 

Reference Website: https://navbharattimes.indiatimes.com/tv/bigg-boss/astrologer-saurish-sharma-entered-the-bigg-boss-16-says-shalin-sade-sati-has-begun/articleshow/97171125.cms