Bigg Boss 16: ज्योतिषी ने खोल दिया राज !! किसके हाथ लगेगी बिग बॉस की ट्रॉफी?

Bigg Boss 16: ज्योतिषी ने खोल दिया राज !! किसके हाथ लगेगी बिग बॉस की ट्रॉफी?

Sumbul Touqeer Khan may win Bigg Boss 16: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। बीते दिन प्रसारित हुए वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में मेकर्स ने एक जाने-माने ज्योतिषी सौरिश शर्मा को घर में बुलाया था। जो घर में आने के बाद सदस्यों के भविष्य का खुलासा करते दिखे। इस दौरान ज्योतिषी सौरिश शर्मा ने शिव ठाकरे से लेकर निमृत कौर आहलूवालिया तक के भविष्य का खुलासा किया। जिसके बाद सभी घरवाले अपने-अपने भविष्य को लेकर काफी उत्सुक और हैरान दिखे। यही नहीं, इस दौरान ज्योतिषी सौरिश शर्मा ने घरवालों से हुई बातों ही बातों के दौरान इस बात का भी खुलासा कर दिया कि आखिर इस बार विनर की ट्रॉफी किस सदस्य के हाथ लगने वाली है।

bigg boss

सुंबुल तौकिर खान बनेंगी बिग बॉस 16 की विनर !!

जी हां, इस बातचीत के दौरान ज्योतिषी सौरिश शर्मा ने सुंबुल तौकिर खान के भविष्य को लेकर किए खुलासे में बताया कि उनकी मां से उनकी बातचीत बंद है। जिसकी वजह से उनकी कामयाबी पर भी असर पड़ सकता है। वो सुंबुल को सलाह देते हुए कहते हैं कि वो सिर्फ अपनी मां से रिश्ते सामान्य करें। जिसके बाद उनका आशीर्वाद उन्हें मिलेगा और उनका करियर आसमान की ऊंचाई छुएगा। इतना ही नहीं, वो इसी दौरान ये भी कहते हैं कि उनका भविष्य काफी अच्छा है। उन्हें हैरानी नहीं होगी अगर वो बिग बॉस 16 की ट्रॉफी भी जीत ले जाए। इस पर शिव ठाकरे और बाकी घरवाले हैरान हो जाते हैं।

Reference Site:https://www.bollywoodlife.com/hi/tv/bigg-boss-16-winner-astrologer-saurish-sharma-hinted-sumbul-touqeer-khan-may-lift-the-trophy-tv-gossips-2314687/