Bigg Boss 16: घर में आए ज्योतिष ने खोला राज, अर्चना गौतम की है ‘काली जुबान’

Bigg Boss 16: घर में आए ज्योतिष ने खोला राज, अर्चना गौतम की है ‘काली जुबान’

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में ज्योतिष सौरिश शर्मा ने सभी घरवालों का फ्यूचर बताने के साथ ही कई राज खोल दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अर्चना की काली जुबान की वजह से कई घरवाले शो से बाहर हुए हैं.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और घर में हर कंटेस्टेंट ने ट्रॉफी के लिए स्पीड भी पकड़ ली है. वहीं बिग बॉस भी हर दिन शो में कुछ नया कर रहे हैं. 20 जनवरी के एपिसोड में घर में एस्ट्रोलॉजर सौरिश शर्मा आते हैं और वे घरवालों का फ्यूचर बताते हैं. इस दौरान सौरिश कहते हैं कि अर्चना की काली जुबान है.

Celebrity astrology

अर्चना की है काली जुबान
एस्ट्रोलॉजर अर्चना के लिए कहते हैं कि उनका हर चौथा साल हमेशा फेवरेबल रहा है. वे कहते हैं कि 2018 के बाद 2022 और अब 2026 तक अच्छा नाम, अच्छा फेम सेट है यानी उनका अच्छा टाइम है. वे ये भी कहते है कि अर्चना आपके पास ऐसी शक्ति है जो किसी के पास नहीं है. आपको आने वाले समय का आभास हो जाता है और आपकी काली जुबान भी है. ये सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं. वहीं अर्चना कहती हैं कि हां मेरी जुबान काली है. सौरिश कहते हैं कि इसका उदाहरण पूरा देश देख चुका है. वे कहते हैं कि शुरु में जब टीना और निमृत की अच्छी बॉन्डिंग थी तब आपने कहा था कि इनका टूटने वाला है.

अर्चना की काली जुबान की वजह से कई घरवाले हुए बाहर
ज्योतिष ने आगे कहा कि जब आप प्रियंका और अंकित की वजह से काफी रोई थीं तब आपने कहा था कि अंकित को बाहर भेजना है. इस पर अर्चना कहती हैं कि नहीं बान बैठाना है. सौरिश कहते है कि कितना टाइम लगा बान बैठाने में इस पर अर्चना कहती हैं कि एक हफ्ता भी नहीं लगा. सौरिश आगे कहते हैं कि अर्चना ने ये भी कहा था कि मंडली हिलने वाली है और उसी के बाद पहले अब्दु गए और फिर साजिद खान गए. ये सुनकर घरवाले हैरान हो जाते हैं. वहीं अर्चना कहती है कि मुझे नहीं पता था ये सब मेरे मुंह से अचानक निकल जाता है. अब मैं सही-सही बोलूंगी.

31वें साल में अर्चना की शादी का योग
ज्योतिष आगे कहते हैं कि अर्चना की 31वें साल में शादी का योग है और ये बहुत स्ट्रॉन्ग योग है.  वे कहते हैं कि आपके सपनों का राजकुमार हो सकता है एक एमपी भी हो और वो बहुत प्यार करने वाला होगा और वेल सेटेल्ड होगा.

Reference site- https://www.abplive.com/entertainment/television/bigg-boss-16-astrologer-saurish-sharma-reveals-archana-gautam-has-black-tongue-2313326