Big Boss 16: बिग बॉस में हुई ज्योतिष की एंट्री, फिनाले से पहले बताया किस कंटेस्टेंट की चमकने वाली है किस्मत

Big Boss 16: बिग बॉस में हुई ज्योतिष की एंट्री, फिनाले से पहले बताया किस कंटेस्टेंट की चमकने वाली है किस्मत

फरवरी में Big Boss 16 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 16 Finale) टेलीकास्ट किया जाएगा। शो के फाइनल एपिसोड को आने में कम दिनों का समय बचा है। ऐसे में फाइनल राउंड तक पहुंचने के लिए सभी कंटेस्टेंटस एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) में से किसी एक के यह शो जीतने की चर्चा है। बिग बॉस 16 कौन जीतेगा यह तो आने वाले दिन में पता लगेगा। लेकिन कंटेस्टेंट्स का आगे का क्या भविष्य होगा, इसका खुलासा करने के लिए शो में ज्योतिष की एंट्री होने वाली है। जी हां, कंटेस्टेंट्स के लिए गेम को और मजेदार बनाने के लिए बिग बॉस हाउस में ज्योतिष की एंट्री होगी। यह शो में आने के साथ-साथ हर कंटेस्टेंट का चेहरा पड़कर उनको परखेंगे।

2026 में राज करेगा यह कंटेस्टेंट!

मिस्टर खबरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एस्ट्रोलॉजर सॉरिश शर्मा बिग बॉस में एंट्री लेने वाले हैं। वह सभी कंटेस्टेंट्स का चेहरा पढ़कर बताएंगे कि किसका अच्छा समय चल रहा है और किसका आने वाला समय कैसा होगा। उन्होंने अर्चना के लिए प्रेडक्ट किया कि साल 2026 उनके लिए बहुत अच्छा होने वाला है। उनका बड़बोलापन और स्ट्रॉन्ग इंट्यूशन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

शालीन की शुरू हुई साढ़े साती

एस्ट्रोलॉजर सॉरिश शर्मा ने शालीन भनोट के चेहरे को पढ़कर बताया कि उनकी साढ़े साती शुरू हो गई है। टीना ने खोले शालीन के सीक्रेट्स बीते एपिसोड में देखा गया कि टीना दत्ता ने शालीन भनोट को लेकर कुछ डर्टी सीक्रेट्स का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) जब भी बाथरूम में होती थीं, तब शालीन बिना दरवाजा खटखटाए दो बार वॉशरूम में गए। सौंदर्या का कैमरा बाहर होता था, तब भी शालीन वॉशरूम में जाते थे।

Reference by: https://www.jagran.com/entertainment/tv-astrologer-saurish-sharma-enterted-bigg-boss-16-made-predictions-for-archana-gautam-shalin-bhanot-based-on-face-reading-23302752.html?utm_source=referral&utm_medium=WA&utm_campaign=social_share